A person has spent his whole life in the forest and he has not seen the outside world. Not only this, he does not even know that apart from men, women are also needed to run the world. Yes, real life Tarzan of Vietnam has no knowledge of all these things.
किसी इंसान ने पूरी जिंदगी जंगल में बिता दिया हो और बाहर की दुनिया उसने देखी ही न हो. यही नहीं, उसे ये तक नहीं पता हो कि दुनिया को चलाने के लिए पुरुषों के अलावा औरतों की भी जरूरत होती है. जी हां, वियतनाम के रियल लाइफ टार्जन को इन सब बातों की कोई जानकारी ही नहीं.
#Vietnam #Tarzan #41Year